राजनीति
अगर हमारी सरकार सत्ता में होती तो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते – राहुल गांधी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला जारी है. उन्होंने आज हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अगर हम सत्ता में होते तो हमारी सेना 15 मिनट में चीन की सेना को बाहर फेंक देती.
राहुल गांधी ने कहा, ”मैं गारंटी के साथ बोल रहा हूं. चीन में इतना दम नहीं था कि हमारे देश के अंदर एक कदम डाल दे. दुनिया में एक मात्र देश है जिसके अंदर उसकी सेना आई और 1200 स्कॉयर किलोमीटर जमीन ले गई और कायर प्रधानमंत्री कहते हैं इस देश की जमीन किसी ने नहीं ली. और खुद को अपने आपको देशभक्त कहते हैं.”
उन्होंने कहा, ”पूरा देश जानता है कि चीन की सेना हमारी सीमा में आई. हमारी सरकार होती तो चीन को उठाकर फेंक देते. 15 मिनट नहीं लगते, हमारी सेना, वायुसेना दो किलोमीटर पीछे धकेल देती. प्रधानमंत्री देश की शक्ति को नहीं समझते हैं.”