राजनीति
‘पूंजीपतियों को एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन बांट रहे, किसानों पर पानी की बौछार – प्रियंका गांधी
किसान नए कृषि बिल के विरोध में धरना कर रहे हैं। यहां किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय BJP सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है। किसानों से सब छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाली सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं।