सातवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, पहली बार 7 दिन के सीएम थे…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राजभवन परिसर में आयोजित एक समारोह में अपराह्न 4:30 बजे राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वहीं भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। भाजपा नेता रेणु देवी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
पहली बार सात दिन के सीएम बनने वाले नीतीश कुमार आज सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वो लगातार चार बार मुख्यमंत्री बनने का भी रिकार्ड बनाएंगे। बताते चले कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे। ये रिकार्ड अभी तक सिर्फ गोवा के मुख्यमंत्री रहे प्रताप सिंह राणे के पास है, जो 1980 से 2007 के बीच अलग-अलग समय में सात बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये