राजनीति
राहुल को पता नहीं प्याज जमीन के ऊपर उगती है या अंदर – शिवराज सिंह चौहान
MP : पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी गरीबी हटाने का राग अलापती रहीं, अब सोनिया, राहुल और उनकी यूपीए सरकार गरीबी हटाने के सपने दिखा रही है। गरीबी हटने के बजाय बढ़ रही है। हर चीज के बढ़ते दाम लोगों की कमर तोड़ रहे हैं, ऐसे में कैसे गरीबी हटेगी। राहुल गांधी को तो अभी यह तक पता नहीं है कि प्याज जमीन के ऊपर उगती है या उसके अंदर। भिंडी की पैदावार कैसे होती है।
यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवरी के किला मैदान में कही। वे यहां भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के समर्थन में आमसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने कहा कि राज्य के विकास में केंद्र और प्रदेश सरकार दो पहियों की तरह काम करती हैं, तब सही विकास की गंगा बहती है। दो पहिए तभी काम करेंगे जब दोनों जगह एक ही दल ही सरकार हो। प्रदेश में फिलहाल एक पहिए से काम चलाना पड़ रहा है।