नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे, चिराग बोले- एनडीए एकजुट है..
लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बैठकों और मुलाकातों का दौर अब शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे हैं. इत्तेफाक यह देखिए कि दोनों नेता एक ही फ्लाइट से दिल्ली आए हैं. दोनों नेताओं के फ्लाइट में आने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आगे नीतीश कुमार और ठीक उनके पीछे तेजस्वी यादव बैठे रहे.
वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों के साथ बातचीत भी की. मेरा देश महान है और इस देश की जनता ने पीएम मोदी को हराया है। मैं देशवासियों का धन्यवाद देता हूं। तानाशाही के खिलाफ वोट किया गया है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट किया गया है। जनता मालिक है। शाम की बैठक में देखते हैं क्या निर्णय होता है।
किसी को कहीं से कोई ऑफर नहीं मिल रहा है
चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए एकजुट है। किसी को कहीं से कोई ऑफर नहीं मिल रहा है। एनडीए का घटन दल मजबूती सरकार बना रहा। यह सरकार मजबूती से पांच साल चलेगी। अब हमलोग तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वह अभी नादान हैं। उन्हें जमीनी समझ नहीं है। वह मुझे हाजीपुर हारने की शुभकामना दे रहे थे। लेकिन, जनता का आशीर्वाद मेरे साथ था।