जिस ट्रैक्टर पर बैठे थे उसमें तो सोफे लगे थे, नरेंद्र मोदी ने 8000 करोड़ के दो प्लेन खरीद लिए उसमें तो पूरा पलंग है – राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कृषि कानून के खिलाफ हल्ला बोले हुए हैं. पंजाब में दो दिन की यात्रा करने के बाद अब राहुल हरियाणा में ट्रैक्टर रैली करेंगे. हरियाणा में आने से पहले राहुल ने पंजाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कृषि कानून से लेकर हाथरस के मसले पर राहुल ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा. राहुल गांधी के निशाने पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बड़ी बातें कहीं, जानें…
1. जब राहुल गांधी से सवाल हुआ कि वो जिस ट्रैक्टर पर बैठे थे, उसमें तो सोफे लगे थे. उसपर राहुल ने जवाब दिया कि नरेंद्र मोदी ने 8000 करोड़ के दो प्लेन खरीद लिए उसमें तो पूरा पलंग है. सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके दोस्त ट्रंप के पास भी ऐसा ही है.
2. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अकेले टनल में खड़े होकर हाथ हिला रहे हैं, लेकिन युवा के पास रोजगार नहीं है वो भूखा मर रहा है.
3. राहुल ने कहा कि ये तीन कानून किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी नुकसान पहुचाएंगे. मुझे लगता है कि खुद पीएम मोदी को भी ये तीन कृषि कानून समझ नहीं आते हैं.
4.राहुल बोले कि चीन को पता है कि मोदी सिर्फ अपनी इमेज की रक्षा करता है और इमेज बचाने के लिए जमीन हमें मिल जाएगी. राहुल बोले कि पीएम मोदी पत्रकार और चीन दोनों से डरते हैं.
5. जब संसद में कृषि कानून पास हुआ तो राहुल विदेश में थे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी मां का चेकअप होना था, प्रियंका जा नहीं सकती थी तो मैं वहां गया. मैं एक बेटा भी हूं और अपना फर्ज निभा रहा था.
6.राहुल ने कहा कि मैं हमेशा कमजोर के साथ खड़ा होता हूं, उससे मुझे राजनीतिक घाटा होता है लेकिन उसमें मेरी गलती नहीं है. मैं हमेशा कमजोर का साथ देता रहूंगा. गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल ने पंजाब से ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की थी. दो दिन पंजाब के बाद अब हरियाणा में दो दिन ये यात्रा चलेगी. जबकि दिल्ली में इसका समापन होगा.