जशपुर : प्रार्थी अली खान उम्र 31 साल निवासी दाराखरिका ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका नारायणपुर के साप्ताहिक बाजार के पास रोड किनारे ऑनलाइन मोबाईल सेंटर के नाम से दुकान है, जिसमें यह कम्प्यूटर संबंधी कार्य एवं मोबाईल की बिक्री करता है। दिनांक 09.08.2024 की रात्रि में लगभग 09 बजे यह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था, दूसरे दिन प्रातः दुकान में आकर देखा तो इसका दुकान का छत क्षतिग्रस्त था एवं दुकान में रखा नगदी रकम 27 हजार रू. एवं 03 नग मोबाईल कीमती 25 हजार रू. को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना एवं तकनीकि विष्लेषण के आधार पर संदेही आरोपी शिव कुमार उर्फ पेटा एवं जगदीष्वर राम को उनके गांव से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त दिनांक के रात्रि में प्रार्थी के दुकान का छत हटाकर नगदी रकम 26350 रू. एवं 03 नग मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किये। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ 01-01 नग मोबाईल जप्त किया गया है, नगदी रकम को खा-पीकर खर्च कर देना बताये। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 26.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आरोपीगण:-
1. शिव कुमार उर्फ पेटा उम्र 25 साल निवासी पोखराटोली थाना नारायणपुर।
2. जगदीष्वर राम उम्र 18 साल निवासी पोखराटोली थाना नारायणपुर।