छत्तीसगढ़

मुंगेली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर 2 दिनों के लगभग 200 लीटर अवैध शराब, महुआ शराब एवं 8 वाहनों को किया गया जप्त

मुंगेली जिले में चल रहे अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर तत्काल अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के निर्देश पर, तथा अति०पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, अति०पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस० एस० आर० घृतलहरे, डीएसपी पथरिया श्री नवनीत पाटिल डीएसपी श्रीमती माधुरी डिहरी ,डीएसपी श्री डी के सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारियों व साइबर सेल टीम मुंगेली द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस तारतम्य में दिनांक 02.10. 2024 को विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब परिवहन करने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी जिनमे क्रमश

(1)थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 377/24 धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट आरोपी संतोष कश्यप पिता स्व. डेरहा राम कश्यप उम्र 39 वर्ष सा. मुंगेली के कब्जे से 19 पाव देशी प्लेन शराब कुल 3.42 बल्क लीटर कीमती 1710 रूपये जुमला कीमती 74000 रु

(2)थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 378/24 धारा 34 (2) क आबकारी एक्ट के आरोपी बलराम कोशले पिता रतन लाल कोशले उम्र 25 वर्ष सा. फोकट पारा परमहंस वार्ड मुंगेली से 103 पाव देशी प्लेन शराब कुल 18.054 बल्क लीटर कीमती 9270 रूपये एवं नगदी रकम 2120 रूपये तथा एक मोटर सायकल कीमती 20000 रू को जप्त कर किया गया ।

(3)थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 379/24 धारा 34 (2) क आबकारी एक्ट के आरोपी परमेश्वर चतुर्वेदी पिता मंतराम चतुर्वेदी उम्र 23 वर्ष सा. सोनपुरी बांकी से 58 पाव देशी प्लेन शराब कुल 10.440 बल्क लीटर कीमती 5220 रूपये एवं एक मोटर सायकल पल्सर कीमती 50000 रू को जप्त कर किया गया ।

(4)थाना पथरिया के अपराध कमांक 215/24 धारा 34(2) क आबकारी एक्ट के आरोपी राजेश कुमार नेताम पिता कांशी राम नेताम उम्र 36 वर्ष सा. पथरिया से 62 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 5880 रूपये एवं एक मोटर सायकल कीमती 25000 रू को जप्त कर किया गया ।

(5)थाना लालपुर के अपराध क्रमांक 185/24 धारा 34(2) क आबकारी एक्ट के आरोपीगण 01 लाला उर्फ सीताराम कश्यप उम्र 24 वर्ष साकिन बडे भठली थाना जरहागांव 02 कमलेश कश्यप पिता सुरेश कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी बडे भठली थाना जरहागांव के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब कीमती 6000 रूपये एवं एक मोटर सायकल कीमती 25000 रु को जप्त कर किया गया ।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!