बिलासपुर/मस्तुरी: गौ माता के साथ अनाचार करने के एक गंभीर मामले में मस्तुरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज, दिनांक 17.10.2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मंजीश सिंह ठाकुर ने थाना मस्तुरी में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि दिनांक 17.10.2025 को सुबह लगभग 9 बजे उन्हें ग्राम गतौरा से बजरंग राठौर द्वारा सूचना मिली कि बीती रात, दिनांक 16.10.2025 को लगभग 11:25 बजे, पुरैना पारा स्थित पप्पू मोबाइल के पास, दीपचंद रात्रे पिता चंद्रभान रात्रे निवासी गतौरा ने गौ माता के साथ अनाचार की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर तुरंत ही पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी दीपचन्द्र रात्रे को उसके निवास से हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर, आरोपी ने घटना की तारीख को अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी दीपचन्द्र रात्रे (उम्र 30 वर्ष) को आज दिनांक 17.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है। इस तरह के जघन्य अपराध पर पुलिस की तत्परता से कार्रवाई सराहनीय है।




















