मस्तुरी : दिनांक 15.09.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति नेशनल हाईवे 49 देवगांव मोड़ रोड़ के किनारे ठेला के पास में अवैध शराब ब्रिकी करने हेतु छिपा कर रखा है। सूचना पर रेड कार्यवाही कर नेशनल हाईवे 49 देवगांव मोड़ रोड़ के किनारे ठेला के पास से आरोपी मेला राम खांडे के कब्जे 22 लीटर महुआ शराब को अवैध रूप से ब्रिकी करने के नियत से रखा मिला उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आब एक्ट के अतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर आज दिनाक 16.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी :- मेला राम खांडे पिता स्व. समे लाल खांडे उम्र 42 साल निवासी पेंड्री थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ ग