सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली, एक दिन पहले हटाई गई थी सुरक्षा पंजाब में कानून व्यवस्था खराब – बीजेपी
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala- Shubhdeep Singh Sidhu) की हत्या से पंजाब में हड़कंप मच गया है। उन पर मानसा के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला पर करीब 30 गोलियां दागी गईं।
गंभीर रूप से घायल सिद्धू मूसेवाला को मानसा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमले में दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानलेवा हमले के समय सिद्धू मूसेवाला खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है. बराड़ का असली नाम सतविंदर सिंह है. पंजाब में हत्या, रंगदार और फिरौती के कई केस उस पर दर्ज हैं. बराड़ कनाडा में रहकर भारत और खास कर पंजाब के इलाके में अपना नेटवर्क ऑपरेट करता है.
एक दिन पहले ही सरकार ने घटाई थी सुरक्षा
बता दें कि भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी। मूसेवाला के पास पहले करीब 8 से 10 गनमैन थे। मान सरकार ने एक्शन लेते हुए उनके पास सिर्फ 2 ही गनमैन छोड़े थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या के समय उनके साथ गनमैन थे कि नहीं।