नागिन 5 की शूटिंग पर लगा ब्रेक शरद मल्होत्रा हुए कोरोना पॉजिटिव…
कोरोना वायरस के खतरे के बीच फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है. अब तक कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और ठीक होकर काम पर वापस भी लौट गए हैं. इसी कड़ी में एक और नाम टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा का जुड़ गया है. नागिन 5 की शूटिंग कर रहे शरद मल्होत्रा के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद शो की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया है.
डायरेक्टर राजन शाही ने शरद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कंफर्म की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर को शरद मल्होत्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली. जैसे ही उन्हें यह खबर मिलने तुरंत शूटिंग रोक दी गई. टीम के सभी मेंबर्स का कोरोना टेस्ट किया गया है. इसके नतीजे एक दिन बाद आएंगे. फिलहाल शो की शूटिंग तीन दिन के लिए रोक दी गई है. आगे की शूट बाकी टीम मेंबर्स के कोरोना टेस्ट रिजल्ट आने के बाद शुरू की जाएगी. फिलहाल शरद होम क्वारनटीन में हैं ।