नहीं रहे अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 के विनर रह चुके हार्ट अटैक के चलते निधन…
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और बिग बॉस-13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक वे रात को कुछ दवाइयां लेकर सोए थे, हलाकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया हैकी उन्होंने कौनसी दवा ली थी। सिद्धार्थ की डेड बॉडी अभी मुंबई के कूपर अस्पताल में है यही बॉडी का पोस्टमार्टम किया जायेगा।
साल 2008 में टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई टीवी सीरियल ‘जाने पहचाने से अजनबी’, ‘सीआईडी’, ‘बालिका वधू’ और ‘लव यू जिंदगी’ जैसे टीवी शोज और कई रियलिटी शोज में भी काम किया। टीवी सीरियल बालिका बधु से वो काफी पॉपुलर हुए थे। इसके अलावा वे हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में अंगद का रोल प्ले करते भी नज़र आए थे। महज़ 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कह दिया।