सरगुजा : मंदिर प्रांगण मे महिलाओ की चैन एवं मंगलसूत्र चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले मे कुल 09 आरोपी जांजगीर चांपा से किये गए गिरफ्तारथाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाई
बरामदगी
• आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 नग स्विफ्ट कार, नगदी रकम 18500/- कुल मशरूका 15 लाख रुपये किया गया बरामद।
घटना का तरीका
• आरोपियों द्वारा 2 अलग अलग ग्रुप बनाकर घटनास्थल आकर कारित की गई थी घटना, घटना कारित वापस जांजगीर हुए थे फरार।