छत्तीसगढ़

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी: जादू-टोना के शक में टंगिया से मारकर हत्या, 2 आरोपी किए गए गिरफ्तार…

दंतेवाड़ा: थाना बारसूर के अपराध क्रमांक 17/2024, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस 2023, घटना दिनांक 27.08.2024 से फरार चल रहे 02 अज्ञात आरोपियों का पता-साजी किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर बारसूर पुलिस पार्टी ने दबिश देकर घेराबंदी की और ग्राम हिड़पाल ताड़िमपारा जंगल से दो संदिग्ध आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना-अपना नाम (1) बुधराम मुचाकी और (2) शिवराम कश्यप बताया। दोनों साकिनान हिड़पाल ताड़िमपारा के रहने वाले हैं। दोनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जहाँ पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मृतक जयराम मुचाकी को जादू-टोना के शक में टंगिया से मारकर हत्या करना कबूल किया। आरोपियों का मेमोरेंडम कथन लिया गया, जिसमें दोनों ने अपराध कबूल किया। घटना में प्रयुक्त 01 लोहे का टंगिया आरोपी शिवराम कश्यप ने अपने घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर नाले के पास जंगल से पेश किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

ऽ दोनों आरोपियों द्वारामैंने अपना प्लान कर घटना को अंजाम दियाः- आरोपी शिवराम घटना के समय रात्रि में अपने मुंह में गमछा बांध कर रखा था। व आरोपी बुधराम फुलपैंट, काला-टीशर्ट, काला गमछा से मुंह को ढंक कर रखा हुआ था।

जादू टोना के शक में मृत्युः- गांव हिड़पाल ताड़िमपारा निवासी मृतक जयराम मुचाकी पिता सन्नूराम मुचाकी द्वारा आरोपी बुधराम मुचाकी उर्फ कश्यप की पत्नी सुदरी कश्यप के पहले पति चैतराम मुचाकी, मृतक चैतराम की मां माटे, भाई सन्नू को जयराम मुचाकी के द्वारा जादू-टोना करने से उनकी मृत्यु होने के संबंध में आरोपी को देवी दिखाने से पता चला एवं दूसरे आरोपी शिवराम कश्यप की पत्नी को मृतक जयराम मुचाकी द्वारा धमकी दिया गया था कि एक सप्ताह के अंदर तुम भी नहीं जियोगे खतम हो जाओगे कहने से आरोपियों द्वारा प्लान कर जादू-टोना के शक में मृतक जयराम का टंगिया से मारकर हत्या कर दी।

घटना में टंगिया से मारकर हत्या करनाः- आरोपियों द्वारा हांदो राम कश्यप के घर से रात्रि में टंगिया लेकर जयराम मुचाकी के घर जाकर जयराम को रात्रि में उठाकर गुडरू का घर नहीं देखा है चलो चल कर दिखा दो कहकर मृतक को अपने साथ ले जाकर लगभग 200 मीटर की दूरी भालूनालाई जाने वाली पगडंडी रास्ते में जंगल के पास जयराम मुचाकी के सिर को पीछे से टांगिया से मारकर हत्या कर दी।

आरोपियों की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिकाः- मर्डर के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में थाना बारसूर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय उरसा, उपनिरीक्षक जगदीशचंद्र पाटीदार, प्र0आर0 489 यशवंत ध्रुव, प्र0आर0 10 धनेश कुंजाम, प्र0आर0 647 याशवंत ध्रुव, म0प्र0आर0 172 प्रेमलता पुजारी, आर0 980 खेमलाल बघेल, आर0 615 जुगेश सिंह पैकरा, आर0 227 मुकेश्वर नेगी, आर0 206 बीरबल नाग, सहा0आर0 358 अमित पुजारी के द्वारा ग्राम हिड़पाल में दबिश देकर आरोपियों को जंगल से घेराबंदी कर पकड़कर गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका रही।

बरामद हथियारः- आरोपी शिवराम कश्यप के द्वारा घटना में प्रयुक्त टांगिया को घटना कारित कर छुपाए स्थान आरोपी शिवराम कश्यप के घर से लगभग 100 मीटर की दूरी नाले के पास जंगल से निकाल कर पेश करने पर बरामद कर समक्ष गवाहों के जप्त किया गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!