जशपुर : चौकी करडेगा क्षेत्र की प्रार्थीया उम्र 36 वर्ष ने चौकी करडेगा में दिनांक 11.11.2024 उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति रमेशचंद्र यादव दिनांक 10.11.24 को 11.00 बजे धान ढोकर अपने बडे भाई जोधन यादव के बोये चना के उपर चल कर जा रहे थे जिसे भतीजा बुलेष्वर यादव ने देखकर – “दोनों आंख नही दिखता, चना बोये खेत में चल रहे हो तुम्हारा पैर को छोप दूंगा” कहकर अमर्यादित व्यवहार करने लगा, कुछ देर में जोधन यादव और उसकी पत्नी कमला यादव दोनो आलू के खेत तरफ से आ रहे थे, जोधन यादव अपने हाथ में लोहे का गैता पकड़ा था। दोनों पति-पत्नि वहां आकर प्रार्थिया के पति रमेशचंद्र यादव से अमर्यादित व्यवहार कर मेरे खेती किये खेत को बर्बाद कर रहो हो कहकर भतीजा बुलेष्वर यादव पीछे तरफ से आकर जान से मारने की नियत से रमेशचन्द्र यादव को टांगी के धार तरफ से गर्दन के बायें ओर 02 बार एवं बाये कंधा के नीचे पीठ में एक बार मारा जोधन यादव भी आकर गैता के पाषा से मारा है। मारपीट से गंभीर रूप से घायल होकर रमेशचंद यादव जमीन में गिर गये तो बुलेष्वर यादव उनके छाती में बैठकर गला को दबा रहा था, प्रार्थिया और उसकी सास द्वारा बीच-बचाव करने पर वे तीनों वहां से भाग गये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान पतासाजी दौरान मुखबीर की सूचना पर दबिष देकर उक्त प्रकरण के तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके मेमोरण्डम कथन में घटना दिनांक 10.11.2024 को पीड़ित रमेशचन्द्र यादव के साथ लोहे का गैता एवं लोहे के टांगी से जान से मारने की नियत से मारपीट करना स्वीकार करते हुए मेमोरण्डम कथन के तहत् घटना में प्रयुक्त एक लोहे का गैता को जोधन यादव एवं एक लोहे की टांगी को बुलेष्वर यादव के कब्जे से बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपीगण जोधन यादव, बुलेष्वर यादव एवं कमला यादव को दिनांक 18.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपीगण:-
1.आरोपी जोधन यादव उम्र 45 साल,
2-श्रीमती कमला यादव उम्र 42 साल
3-बुलेष्वर यादव उम्र 19 साल सभी निवासी ग्राम मकरीबंधा लस्सीअम्बा चौकी करडेगा।