बिलासपुर : दिनांक 15.12.2024 के शाम थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिला कि बांबे आवासपारा देवनगर कोनी खेत के पास कुछ जुआरीयान रूपए पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देशन पर अति .पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर तत्काल कोनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर चारों तरफ से घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया, जहां मौके पर जुआ खेलते 4 आरोपीगण – 01. धनेश्वर दास मानिकपुरी पिता सुंदर दास मानिकपुरी उम्र 37 साल साकिन बंगालीपारा सरकंडा, 02. निखिल राव उर्फ निक्कू राव पिता नरेंद्र राव उम्र 22 साल साकिन देव नगर कोनी 03. प्रियांशु यादव उर्फ लक्की यादव पिता मदन लाल यादव उम्र 25 साल साकिन देव नगर कोनी 04. अमन केंवट उर्फ बांदा पिता अशोक केवट उम्र 19 साल साकी देवनगर कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग) के कब्जे से मौके पर फड़ से कुल 3400 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते, बैठने का तालपतरी, प्रकाश के लिए मोमबत्ती, मिलने पर वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस किया गया। 04 जुआरीयों के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया गया।
Related Articles

बिलासपुर: सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश

नौकरी लगाने का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाकर, डरा-धमका कर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

किराए पर खाता देकर लोगों से ठगी करना पड़ा महंगा, जशपुर पुलिस ने किया फर्जी खाताधारकों के खिलाफ FIR….

पुरानी गाड़ियों के नंबर नए वाहन में ट्रांसफर हो सकेंगे, विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय, जानें..

ब्याज में पैसे देकर मोटर साइकिल एवं दस्तावेज़ गिरवी रखे 19 नग मोटर साइकिल किया गया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

मस्तुरी : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज मस्तुरी ब्लॉक पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की विस्तार से समीक्षा की..

कृषक उन्नति योजना से अब खरीफ में दलहन-तिलहन, मक्का तथा लघु धान्य फसलों का उत्पादन करने वाले कृषकों को मिलेगा आदान सहायता राशि का लाभ..

पुलिस अभिरक्षा से आजीवन कारावास से दंडित गैंगरेप के फरार आरोपियों को अंततः जशपुर पुलिस ने झारखंड से धर दबौचा..

युवती से मोबाइल फोन को लूट कर ले जाना आरोपी को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, CCTV फुटेज से पुलिस पहुंची आरोपी तक..
