बिलासपुर : दिनांक 23.09.2025 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की कक्षा 9 वी में पढ़ाई करती है, प्रतिदिन स्कूल आते-जाते समय मोहल्ले का विजय अतरानी नाबालिक लड़की के साथ अश्लील ईशारा करता था जिसे पूर्व में समझाईश दिया गया था जिस पर वह मांफी मांग लिया तब रिपोर्ट नहीं किये थे कि दिनांक 22.09.2025 को पुनः स्कूल से आते समय नाबालिक लड़की को विजय अतरानी अश्लील हरकत ईशारा करने लगा और मोबाईल पैसे खरीद कर देने का लालच देकर अश्लील कृत्य करने के लिए उकसाने लगा जब लड़की और उसकी सहेलियों ने विरोध किया तब गाली गलौच करने लगा, प्रार्थिया के उक्त रिपोट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत तत्काल अवगत कराने पर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शहर, श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपी विजय अतरानी उर्फ अज्जू को दिनांक 23.09.2025 के 21.00 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी :- विजय कुमार अतरानी उर्फ अज्जू पिता चन्द्र प्रकाश अतरानी उम्र 44 वर्ष निवासी जबड़ापारा श्रीराम गली, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)




















