बिलासपुर : दिनांक 13.09.2024 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके मोबाईल पर अज्ञात मोबाईल के धारक द्वारा फेसबुक एवं इस्टाग्राम से दोस्ती कर पारिवारिक व्यक्ति होना कहते हुये जबरदस्ती बातचीत करने व मिलने के लिए दबाव डालते हुये अश्लील विडियो मैसेज फोटो भेजकर प्रसारित करने एवं धमकी देने के संबंध मंे लिखित रिपोर्ट दर्ज कराने पर अप.क्र. 1150/2024 धारा 79 बीएनएस 67(ए) आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर मोबाईल धारक अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, इसी प्रकार दिनांक 06.02.2025 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पूर्व में थाना सरकण्डा में प्रमोद नवरत्न के खिलाफ बालात्कार का रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिससे उसका साथी अजीत घृतलहरे नूतन चौक के पास रास्ता रोककर केश वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगा जिसे मना करने पर बदनाम करने की धमकी देते हुये फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर पीड़िता को बदनाम करने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अप.क्र. 360/2025 धारा 351(2), 126(2) बीएनएस 67 आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर पतासाजी विवेचना में लिया गया, उक्त दोनो प्रकरणों मंे फरार आरोपियों की पता तलाश करते हुये तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया जा रहा था कि, साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी निखिल दुबे को अम्बिकापुर में एवं आरोपी अजीत कुमार घृतलहरे को घूरू अमेरी थाना सकरी में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी निखिल दुबे को अम्बिकापुर से एवं आरोपी अजीत कुमार घृतलहरे को घुरू अमेरी से पृथक-पृथक प्रकरणों में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
नाम आरोपीः- 1. निखिल दुबे पिता अयोध्या प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी कमकालो थाना दरिमा जिला अम्बिकापुर (छ.ग.)
2. अजीत कुमार पिता उतरा घृतलहरे उम्र 35 वर्ष निवासी अमलीडीह थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली हा.मु. गोकुलधाम गली नं. 3, थाना सकरी।