बिलासपुर : दिनांक 17.03.2024 को थाना कोटा के अपराध क्रमांक 237/2024 धारा 294,392,34 भा. द. वि. में कार्यवाही कर पूर्व में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था । प्रकरण में आरोपी अमित उर्फ टिंगू विश्वकर्मा लगातार फरार था जो आरोपी अमित उर्फ टिंगू विश्वकर्मा दिनांक 28.07.2024 को पुलिस स्टाफ को देख कर भागने लगा जिसे कोटा पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर प्रकरण में प्रयुक्त मो सा जप्त कर विधिवत गिरफ्तारी बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपी – अमित विश्वकर्मा उर्फ टिंगू विश्वकर्मा पिता सुशील विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी महाशक्ति चौक कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ. ग.)




















