छत्तीसगढ़

बिलासपुर : लाखों के चोरी हुए सोने-चांदी के आभूषण बरामद, विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिले के थाना कोटा पुलिस ने घर में सेंधमारी और चोरी के एक बड़े मामले को सुलझाते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक (Juvenile in Conflict with Law) को निरुद्ध किया है। पुलिस ने अपचारी बालक की निशानदेही पर चोरी हुए लगभग ₹1,60,000/- मूल्य के सोने-चांदी के सभी आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। किशोर न्याय अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए, अपचारी बालक को माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

घटना का विवरण: घर लौटने पर फैली मिली अफरा-तफरी

​चोरी की यह घटना दिनांक 02 अक्टूबर, 2025 को ग्राम पीपरतराई में हुई थी। प्रार्थी कनक विश्वकर्मा, निवासी पीपरतराई, ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ ग्राम पीपरखुटी गए हुए थे। शाम लगभग 6 बजे जब वे अपने घर लौटे, तो उन्हें घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। अज्ञात चोर ने घर में सेंध लगाई थी और अलमारी में रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषण और अन्य सामान चोरी कर लिया था।

​प्रार्थी की रिपोर्ट पर, थाना कोटा में भारतीय न्याय संहिता (भा.न्या.सं.) की धारा 331(3) (चोरी) और 305(ए) (सेंधमारी) के तहत तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर गहन विवेचना शुरू की गई।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया अपचारी बालक

​मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया और तकनीकी साक्ष्यों पर काम किया।

​विवेचना के दौरान, पुलिस को मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिसके आधार पर पीपरतराई निवासी एक विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। शुरू में तो बालक ने अपराध से इनकार किया, लेकिन लगातार पूछताछ और साक्ष्यों के सामने उसने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।

घर की पेटी के नीचे छुपाए थे चोरी के जेवर

​अपचारी बालक ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात को अपने घर में एक पेटी के नीचे छुपा रखा है। बालक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके बताए स्थान से चोरी किए गए सभी आभूषणों को विधिवत् बरामद और जब्त कर लिया।

बरामद किए गए आभूषणों का विवरण:

वस्तु का विवरण

मात्रा

वजन/टिप्पणी

सोने का तरकी

01 नग

01 मासा

सोने का मंगलसूत्र

01 नग

03 मासा

सोने का माला

01 नग

09 मासा

चांदी का मुदरी

01 नग

चांदी का बिछिया

03 जोड़ी

चांदी का पायल

01 जोड़ी

चांदी का करधन (हाफ)

01 नग

चांदी का ताबीज

01 नग

चांदी का चाबी गुच्छा

01 नग

जब्त किए गए इन आभूषणों की अनुमानित कुल कीमत लगभग ₹1,60,000/- बताई गई है।

किशोर न्यायालय में पेश किया गया

​चूंकि आरोपी एक अपचारी बालक है, इसलिए पुलिस ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत आवश्यक कार्यवाही की। थाना कोटा पुलिस ने निरुद्ध किए गए अपचारी बालक को दिनांक 08 अक्टूबर, 2025 को माननीय किशोर न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले की आगे की विवेचना जारी है।

सराहनीय योगदान

​इस महत्वपूर्ण मामले को सुलझाने और लाखों की संपत्ति की बरामदगी में थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग, उप निरीक्षक मीना ठाकुर, प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश यादव, आरक्षक रामलाल सोनवानी और प्रफुल्ल यादव का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस की तत्परता और सक्रियता से चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा हो सका।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!