बिलासपुर : प्रार्थी प्रियांशु अनंत पिता स्व. राजेश अनंत उम्र 22 वर्ष निवासी अशोक विहार फेस 2, गली नं. 7, का दिनांक 05.08.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रविन्द्रनाथ गुप्ता के मकान में किराये पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। दिनांक 02.08.2024 के रात्रि अपने मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 12 AQ 0229 को मकान के पोर्च में खड़ा किया था, कि दिनांक 03.08.2024 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आज दिनांक 05.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि दीपक प्रजापति नामक युवक चोरी के पल्सर मोटर सायकल में घूम रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर दीपक प्रजापति को घेराबंदी कर उसके सकुनत पर मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया। जिससे उक्त मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर अशोक विहार फेस 2, से चोरी करना बताया, जो उक्त अपराध की मशरूका होना पाये जाने से मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 12 AQ 0229 को प्रकरण में जप्त कर के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में आर विवेक राय, आर संजीव जांगड़े, आर राकेश यादव, आर विकास यादव और आर मिथलेश सोनी का सराहनीय योगदान रहा है।
Related Articles

बिलासपुर: चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री 4 प्लास्टिक की बोरियो में भरकर बिक्री हेतु रखे हुए मोबाइल और उसके पार्टस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा; कल्कि अवतार के नाम से गांव में दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग में शक के चलते…

गांजा रेड की बड़ी कार्रवाई: 22 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, क्रेटा कार, बाइक समेत ₹21.20 लाख की संपत्ति जब्त…

सीपत/एसीसीयू पुलिस के द्वारा भाभी की हत्या करने वाले देवर को किया गिरफ्तार.. गैर के बदले अपने साथ संबंध बनाने से भाभी द्वारा मना करने पर दिया गया घटना को अंजाम…

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : पहाड़ों से आई ठंडी हवा से सरगुजा में शीतलहर:अंबिकापुर, दुर्ग में पारा नॉर्मल से 7° कम, राजनांदगांव सबसे गर्म; अब 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान..
