बिलासपुर : दिनांक 26.05.2025 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पूर्व में दिनांक 01.01.2025 से दिनांक 25.05.2025 तक मनीष सूर्यवंशी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर शादी का झांसा देकर कई बार जबरदस्ती मेरी मर्जी के खिलाफ बलात्कार करता रहा है। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की पतासाजी हेतु टीम लगायी गयी। रिपोर्ट के 05 घंटे के अंदर आरोपी *मनीष सूर्यवंशी पिता दिलीप सूर्यवंशी उम्र 22 साल साकिन बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर* को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी राहुल तिवारी और स्टाफ़ की सराहना की है ।
छेड़छाड़/बलात्कार/मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है।