मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठा : 550 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज….

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 के पहले ही दिन मारुति सुजुकी ने धमाका किया है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को नए साल पर सरप्राइज मिला है। ऑटो एक्सपो की शुरूआत में ही Maruti Suzuki ने अपनी नई Electric SUV कॉन्सेप्ट कार लोगों के समक्ष पेश कर दी।
कंपनी ने इसे Maruti EVX नाम दिया है। जिसे EV एक्स कहा जाता है। कंपनी ने अपनी इस कार से अब स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिनों में वह इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अपनी धाक जमाने को तैयार है।
कंपनी के मुताबिक इस कार को टोयोटा के साथ मिलकर बनाया है। बताया जा रहा है कि भारत में इसका टोयोटा वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। यह Born-EV प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। कंपनी आगामी सालों में अन्य कई इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना पर काम कर रही है। इर सभी कारों में भी कंपनी Born-EV प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर सकती है।