बिज़नेस/व्यापार

Kia Sonet Facelift: ADAS सिस्टम, 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा.. धांसू फीचर्स के साथ पेश..

Kia Sonet facelift 2023 Unveiled Globally: दक्षिण कोरियाई कंपनी Kia Motors ने अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV Sonet को नए कलेवर में दुनिया के सामने पेश किया. गुरुवार को सोनेट का नया वर्जन ग्‍लोबली अनवील हुआ. ये कार सबसे पहले भारत में सितंबर 2020 में लॉन्च हुई थी. नई सोनेट में कस्‍टमर्स को एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. सोनेट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.

सोनेट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है लेकिन फील पूरा प्रीमियम या फुल SUV कार का देती है. आज कंपनी इस कार को आधिकारिक तौर पर अनवील कर रही है. इस कार में काफी कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए जाने वाले हैं. 3 साल के बाद कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर Sonet के एक्सटीरियर और इंटीरियर में खासा बदलाव करने जा रही है. किया ने इसे 6 ट्रांसमिशन गीयरबॉक्‍स के साथ उतारा है.

Kia Sonet Facelift 2023 में होंगे ये बदलाव

कंपनी के मुताबिक, नई Kia Sonet को 6 ट्रांसमिशन गीयरबॉक्‍स के साथ उतारा है. सोनेट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने नई किया सोनेट में 25 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. 6 एयरबैग्‍स और 10 ADAS फीचर शामिल हैं. कंपनी ने नई सोनेट में 10.25 इंच का एलसीडी डिजिटल कलस्‍टर दिया है. फ्रंट में वेंटिलेटेड शीट होगी. इनबिल्‍ड एयर प्‍यूरीफायर है. इसके अलावा 7 स्‍पीकर Bose सिस्‍टम होंगे.

इन कार से होगा सीधा मुकाबला

नई Kia Sonet का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon Facelift, Nissan Magnite, Mahindra XUV300 और Hyundai Venue से होगा. हालांकि इसके अलावा कई और कार भी हैं, जिनसे सोनेट फेसलिफ्ट बाजार में भिड़ सकती है.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!