बिज़नेस/व्यापार

Honda Shine 100cc Launched: होंडा ने लॉन्च की 100cc वाली शाइन, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी जानकारी..

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 100CC सेगमेंट ने अपनी नई बाइक लांच कर दी है। होंडा की इस नई बाइक का नाम Honda Shine 100 है। माना जा रहा है होंडा की इस नई बाइक की टक्कर सीधे हीरो की सप्लेंडर से होगी। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की शुरुआती कीमत 64,900 रुपए रखी है। होंडा ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। 100cc की इस बाइक में सिंगल सिलिंडर और एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। कंपनी अगले महीने से इस बाइक का प्रोडक्शन शुरू करेगी जबकि मई 2023 से यह बाइक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।

Honda Shine 100 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया है। बाइक के फीचर्स की बात करें तो होंडा शाइन में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अलॉय व्हील। ग्राहकों के लिए यह बाइक पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी।

होंडा को Shine 100 के बेहद किफायती कीमत के कारण इससे काफी उम्मीदें हैं। कंपनी ने बाइक को विशेष रूप से शहरों में दैनिक यातायात को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इसके जरिए कंपनी ने ग्रामीण और अर्ध-शहरी ग्राहकों को टारगेट किया है। मार्केट में इसका मुकाबला Hero Splendor Plus, Bajaj Platina 100 और TVS Star City Plus से देखने को मिलेगा।

होड़ा स्प्लेंडर को देगी जोरदार टक्कर

100 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट भारत में कुल मोटरसाइकिल बिक्री का 33 फीसद मार्केट शेयर है। जहां 33 फीसद का एक बड़ा हिस्सा हीरो मोटोकॉर्प ने कब्जा किया हुआ है, जिसमें स्प्लेंडर रेंज की अच्छी खासी मांग है।

स्प्लेंडर की मासिक बिक्री लगभग 2.5 लाख यूनिट है। होंडा इस सेगमेंट में मौजूद नहीं है, जिससे मोटरसाइकिल बाजार के एक तिहाई हिस्से में प्रतिस्पर्धा नहीं है। शाइन 100 के लॉन्च के साथ, होंडा का लक्ष्य स्प्लेंडर को टक्कर देना है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!