सर्दी की वजह से बढ़े गैस के दाम, अब कम होंगी कीमतें – पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान..

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान सामने आया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि ने उपभोक्ताओं को भी प्रभावित किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियां खत्म होते ही इंधन की कीमतें घटेंगी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियां खत्म हो रही है तो कीमतें भी घटेगी। यह एक अंतरराष्ट्रीय मसला है। सर्दियों में मांग बढ़ने की वजह से कीमतों में उछाल आया है। अब कीमतें कम होंगी।आपको बता दें कि भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। फरवरी महीने में 3 बार एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आम लोगों पर लगातार महंगाई की मार का असर हो रहा है। विपक्ष भी सरकार को घेरने में लगा हुआ है
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। फरवरी महीने में 3 बार एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आम लोगों पर लगातार महंगाई की मार का असर हो रहा है। विपक्ष भी सरकार को घेरने में लगा हुआ है।
वित्त मंत्री ने कहा ‘धर्म संकट’
इसके पहले गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुजरात के अहमदाबाद एक कार्यक्रम में कहा कि वो नहीं बता सकेंगी कि कब पेट्रोल-डीज़ल के भाव कम होंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं कह सकूंगी कि आखिर कब. यह एक धर्म संकट है.