बालोद। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देश पर बालोद पुलिस को एक अंधे कत्ल के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। थाना देवरी अंतर्गत ग्राम रानीतराई में कोटवारिन देवबती महार की हत्या और लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे ऑपरेशन में साइबर सेल और देवरी थाना की टीम की विशेष भूमिका रही।
क्या था मामला?
दिनांक 06.10.2025 को ग्राम रानीतराई में 65 वर्षीय कोटवारिन देवबती महार के घर से बदबू आने और संदिग्ध अवस्था में मृत्यु होने की सूचना मिली। देवरी थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा, तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, साइबर सेल, पुलिस डॉग स्क्वॉड और एफ.एस.एल. वैज्ञानिक अधिकारी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल के निरीक्षण और विशेषज्ञों की राय के बाद यह हत्या का मामला पाया गया। इस पर थाना देवरी में मर्ग क्रमांक 40/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर अपराध क्रमांक 151/2025 धारा 332, 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस टीम का गठन और जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के मार्गदर्शन में और पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना देवरी और साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका देवबती महार घर में अकेली रहती थीं और उन्हें आखिरी बार 02.10.2025 को किसी के घर से आते हुए देखा गया था। प्रार्थी (पड़ोसी) ने बताया कि घर के मुख्य दरवाजे पर बाहर से सिटकनी लगी थी और ताला लटका था, अंदर से बदबू आ रही थी। घर के अंदर जाने पर कोटवारिन मृत अवस्था में मिलीं और उनका शव चटाई से ढका हुआ था।
सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्य से पकड़े गए आरोपी
एसडीओपी बालोद के नेतृत्व में टीम ने गांव में आने-जाने के सभी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए और उनका बारीकी से विश्लेषण किया। इसके साथ ही, गांव के पंचायत भवन में कैम्प लगाकर लोकल सूचनाओं और तकनीकी साक्ष्य की मदद से दो संदिग्धों को चिह्नित किया गया।
चिह्नित आरोपियों गोलू उर्फ महेन्द्र कुमार साहू (निवासी रानीतराई रोड, राजनांदगांव) और महेन्द्र कुमार साहू उर्फ गोलू (निवासी रानीतराई, बालोद) से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
चांदी के ऐंठी के लिए काटी कलाई, लूटा सामान
आरोपियों ने बताया कि घटना दिनांक 02.10.2025 को वे चोरी करने के इरादे से कोटवारिन के घर गए थे। दरवाजा खटखटाने पर जैसे ही कोटवारिन ने दरवाजा खोला, दोनों आरोपियों ने उन्हें पकड़कर कमरे में ले जाकर पटक दिया। उन्होंने मुंह और गला दबाकर कोटवारिन की हत्या कर दी।
हत्या के बाद, उन्होंने घर में अलग-अलग जगह रखे नगदी 24,000/- रुपए (500-500 के 48 नोट), चावल की बोरी में रखे 08 नग चांदी के पट्टा, एक चांदी की करधन, एक चांदी की अंगूठी और मृतिका के पेनकार्ड-एटीएम कार्ड को लूट लिया। लूट के दौरान जब मृतिका के दाहिने हाथ में पहनी हुई चांदी की ऐंठी का पेंच नहीं निकला, तो आरोपी महेन्द्र कुमार साहू ने वहीं पास रखे लोहे के हंसिये से कोटवारिन की कलाई को काटकर ऐंठी निकाल ली। हत्या और लूटपाट के बाद दोनों आरोपी वहीं पर बैठ कर बीड़ी पीते रहे और फिर लूट का सामान लेकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
बालोद पुलिस की कड़ी मेहनत से हत्या और लूट की घटना के दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है:
- गोलू उर्फ महेन्द्र साहू पिता मेमलाल साहू, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम रानीतराई (रोड), थाना सुरगी, जिला राजनांदगांव।
- महेन्द्र कुमार साहू पिता मेघनाथ साहू, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम रानीतराई (रोड), थाना देवरी, जिला बालोद।
दोनों आरोपियों ने थाना देवरी के अपराध क्रंमाक 126/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के एक अन्य मामले में, ग्राम नांहदा में भी 01 सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर ढाई लाख रुपए चोरी करना स्वीकार किया है।
जप्त मशरूका:
- 08 नग चांदी के पट्टी।
- 01 जोड़ी चांदी का ऐंठी।
- 01 नग चांदी का करधन।
- 01 नग चांदी का अंगूठी।
- 02 नग बाजारू चूड़ी।
- 01 नग मोटर सायकल साईन सीजी 08 जेएल 5464।
सुलझाने वाली टीम:
एसडीओपी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक श्री राकेश ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी स0उ0निरीक्षक धरम भुआर्य और दोनों टीमों के अन्य सदस्य इस सफलता में शामिल रहे।




















