मुंगेली : दिनांक 21.10.2025 को बच्चों के पटाखा फोड़ने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद, पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों – राजकुमार घृतलहरे, दिलीप कुमार घृतलहरे, नील कुमार घृतलहरे और देवकुमार घृतलहरे ने एक राय होकर, लोहे की रॉड, डण्डे और चाकुनुमा हथियार से आहत प्रीतम दिवाकर के घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से हमला किया। बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों को भी चोटें आई और वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
पुलिस की कार्यवाही:
थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 586/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, त्वरित जांच और गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
विवेचना के दौरान, आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर, उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकुनुमा हथियार, लोहे की रॉड एवं डण्डा जप्त किया गया।
चारों आरोपी (1. राजकुमार घृतलहरे, 2. दिलीप कुमार घृतलहरे, 3. नीलकुमार घृतलहरे, 4. देवकुमार घृतलहरे) को दिनांक 23.10.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के एक विधि से संघर्षरत बालक की पतासाजी जारी है।




















