आरंग : मृतक मोहनलाल सोनवानी पिता देवान सोनवानी 58 वर्ष निवासी भोथली द्वारा दिनांक 21/04/24 को सुबह अपने घर के बाहर अपने पड़ोसी को भागचंद और इसके परिवार को गाली गुप्तार करने पर भागचंद बंजारे 65 वर्ष का लड़का गणेश बंजारे 26 वर्ष, महेश बंजारे 20 वर्ष आक्रोश क्रोधित आक्रोश में आकर घर के पास रखे लाठी डंडा एवं टांगिया से मृतक पर मृतक पर प्राण घातक हमला कर सिर माथे में गहरी चोट पहुंचाने व दाहिने पैर के घुटने के नीचे व बाएं हाथ में कोहनी पर गहरा चोट आने पर अत्यधिक खून निकलने से इलाज के दौरान सीएससी अस्पताल में मृतक की मृत्यु हो गई। आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 302, 34 ,आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को पुलिस अभीरक्षा में लेकर पूछताछ कर विवेचना की जा रही है।
Related Articles
वर्चुअल ‘शादी’, असली ब्लैकमेल! नाबालिग को झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाया, फिर दोस्त से शारीरिक संबंध बनाने को किया मजबूर
फिक्स डिपॉजिट और पार्ट टाइम जॉब फ्रॉड: SBI मैनेजर सहित कई को ठगने वाले दो अंतर्राज्यीय ठग मुंबई-पुणे से गिरफ्तार..
टोनही बताकर मारपीट: पुलिस अधिकारी समेत 8 गिरफ्तार, जेल भेजा; मृतिका को ज़िंदा करने का दावा करने वाला बैगा फरार..
















