पचपेड़ी : प्रार्थी रोशन यादव पिता राजकुमार यादव धुरवाकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपीगण रात में घात हथियार लाठी डंडा से लैस होकर प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी एवम उसके पिता तथा मां को मारपीट किए हैं। दुर्गेश यादव आदतन बदमाश है। रिपोर्ट पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के लगातार गुंडे बदमाशो पर कार्यवाही के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.08.24 को आरोपी दुर्गेश यादव एवम रामायण यादव को गिरफ्तार कर कब्जे से एक लोहे का रॉड और डंडा जब्त कर कार्यवाही कर आरोपीयो को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।