रायपुर : प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उक्त आरोपी प्रार्थी के नाबालिक पुत्री को अपने घर में मेरी बेटी बुला रही है कहकर ले जाकर गलत नियत से छेड़छाड़ किया की लिखित रिपोर्ट पर अपराध 383/24 धारा 74 BNS एवं 8 पोक्सो एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय की डिमांड पर भेजा गया
नाम आरोपी :- शिव मंडल पिता बिंदेश्वर मंडल उम्र 35 वर्ष सा0 न्यू दुर्गा नगर थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर