कांकेर: दिनाँक 02/07/2024 को कृषि विभाग द्वारा पखांजूर में ट्रक क्रमांक RG 11 GB 9189 से बरामद खाद का परीक्षण पश्चात खाद नकली होना पाये जाने पर थाना पखांजूर में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 318(4),3(5),336 (3),338,340(2) बीएनएस, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा लगा कर क्रयावही में दो आरोपियों अनिमेश घरामी निवासी पीव्ही 23 लखनपुर तथा ट्रांसपोर्टर उस्मान खान निवासी राजस्थान की गिरफ्तारी की गई थी। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई. के. एलेसेला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री डॉ. प्रशांत शुक्ला, एसडीओपी पखांजूर श्री रवि कुजूर के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी पखांजूर श्री लक्ष्मण केवट के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर की टीम प्रकरण की विवेचना हेतु राजस्थान भेजी गई थी। विवेचना के दौरान नमक को रंगकर उसे खाद की बोरी में भरकर खाद के रूप में विक्रय करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ हुआ। इस गिरोह में श्री जैन केम फूड नावा सिटी के मालिक विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन और उपकार जैन निवासी नावा सिटी जिला डीडवाना राजस्थान अधिक मुनाफे के लिए अपनी फैक्ट्री में नमक को रंगीन बनाकर नकली पोटाश खाद के रूप में तैयार किया जाता था। शिवकृष्ण गुर्जर निवासी और ओमप्रकाश भदाना निवासी जयपुर राजस्थान, श्री जैन केम फूड फैक्ट्री में इंडियन पोटास लिमिटेड हाईटैक बायोटैकनोलाजी लिखा हुआ (प्रिंटेड) बारदाना (बोरा) पहुँचाते थे जिसमें इस नकली पोटाश खाद की पैकेजिंग की जाती थी।
Related Articles

रायपुर : सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला विधि के साथ संघर्षरत बालक गिरफ्तार…

यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा यातायात नियमो के उल्लंघन कर्ता आरोपी वाहन चालकों हेतु विशेष चेतावनी एवं संदेश..

रायगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो कारों से 105 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार, कुल 44.85 लाख की जप्ती..
