छत्तीसगढ़

धोखाधड़ी के अपराध में युवक गिरफ्तार, आरोपी किराए में लिए कैमरे को अपना बताकर खुद दुगने दाम पर दिया करता था किराए पर….

रायगढ़ : कल दिनांक 28/07/2024 को थाना जूटमिल में कैदीमुडा वार्ड क्रमांक 30 में रहने वाले हरि गोस्वामी (उम्र 35 वर्ष) द्वारा शिवम चौहान निवासी रेलवे बंगलापारा के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि उसकी घर पर फोटो स्टूडियो है, उसके जान परिचित अशोक चौहान के माध्यम से शिवम चौहान उर्फ पिंटू से जान परिचय हुआ था । शिवम चौहान द्वारा छत्तीसगढ़ी वीडियो एल्बम रील्स बनाने की बात कह कर इससे डीएसएल कैमरा किराए पर ले जाता था । हरि गोस्वामी ने बताया कि 26 जून 2024 को शिवम चौहान एक कैमरा ₹1000 प्रतिदिन के हिसाब से किराए में लेकर गया था। उसके बाद और कैमरे की आवश्यकता बताने पर हरि गोस्वामी अपने परिचित के फोटोग्राफर से 02 नग कमरे की व्यवस्था कर ₹1000 प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर दिया था । हरि गोस्वामी को कैमरे की आवश्यकता पड़ने पर शिवम चौहान से कैमरे वापस करने बोला तो शिवम आज काल कहकर टालमटोल किया । इसी बीच हरि गोस्वामी को जानकारी मिली कि शिवम चौहान एक और फोटोग्राफर से ₹400 प्रतिदिन के हिसाब से कैमरा किराया पर लिया है जिसे उसने पुसौर में कंप्यूटर दुकानवाले को ₹1400 प्रतिदिन के हिसाब से किराए में दे रखा है । जालसाज शिवम चौहान से कैमरा मांगने पर कैमरा वापस नहीं किया । तब हरिगोस्वामी द्वारा थाना जूटमिल में धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, आरोपी शिवम चौहान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 342/2024 धारा 420, 406 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

अपराध कायमी के तत्काल बाद थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा अपने स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी कर आरोपी शिवम चौहान उर्फ पिंटू को हिरासत में लेकर थाना लाये जिससे पूछताछ करने पर उसने हरि गोस्वामी, राजीव चौहान तथा ओमप्रकाश साहू से लिए गए 04 नग DSLR कमरे में से 02 को पुसौर के भानु कंप्यूटर को ₹1400 और दो को अपने परिचित टीकाराम बर्मन को ₹1200 किराए पर देना स्वीकार किया । आरोपी के मेमोरेंडम पर 04 नग डीएसएलआर कैमरे बरामद कर जपती की गई है । आरोपी शिवम चौहान उर्फ पिंटू पिता नरोत्तम चौहान उम्र 27 साल निवासी गांधीनगर वार्ड नंबर 33 थाना जूटमिल हाल मुकाम किराए का मकान जयराम कॉलोनी रेलवे बांग्ला पारा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के हमराह आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक सुशील यादव और जितेश चौहान की अहम भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!