छत्तीसगढ़

धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी करने वाले मुख्य आरोपी समिति प्रबंधक गिरफ्तार….

कोण्डागांव पुलिस ने ग्राम गिरोला के धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी करने वाले आरोपी समिति प्रबंधक आरोपी संतोष साहू को किया दिनांक 25.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल परिरूद्ध किया गया।

विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.09.2024 को प्रार्थिया श्रीमति ललिता मरकाम पति श्री मोहन मरकाम उम्र 50 वर्ष साकिन भेलवापदरपारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग० ने दिनांक 02.07.2024 को खाद्य विभाग एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा धान उपार्जन केन्द्र गिरोला की जांच की गई जांच में खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देर्शों की कंडिका 11.1.1 एवं 16.9 का उल्लंघन करते हुए खरीदी में अनियमितता कर 706.90 किंवटल धान की फर्जी खरीदी किया जाना पाया गया। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार धान खरीदी केन्द्र गिरोला के समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी के विरूध्द लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 257/20244 धारा 420, 409, 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान शासकीय लैम्पस गिरोला में शासकीय धन का दुरुपयोग कर कूटरचना करके धान के राशि को शासकीय कर्मचारीयो द्वारा गबन करना पाये जाने पर आरोपी बालनाथ दिवान पिता स्व० श्री मीठूराम दिवान उस 53 वर्ष जाति कलार निवासी गिरोला बाजारपारा, आरोपिया सुश्री यामिनी पुजारी पिता श्री अमरनाथ पुजारी उम्र 47 वर्ष जाति हल्बा साकिन कोण्डागांव रोजगारी पारा थाना व जिला कोण्डागांव को दिनांक 05.09.2024 के समय 11.30. 11.40 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक भेजा गया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी संतोष साहू पिता रामवृक्ष प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी आलबेड़ापारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग० घटना दिनांक से फरार था जिसे मदनपुर थाना तखतपुर जिला मुगेली छ0ग0 से दिनांक 25.09.2024 के 09.00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!