छत्तीसगढ़

दो अलग अलग प्रकरण में शामिल लूट करने वाले आरोपियों को पकडने में थाना अकलतरा पुलिस एवं सायबर सेल जांजगीर को मिली सफलता..

अकलतरा : दिनांक 24.01.2024 के 20:20 बजे घटना स्थल अमरताल नेशनल हाईवे रोड गोदाम के पास आरोपियों के द्वारा बिलासपुर निवासी एक युवती के एक्टीवा गाड़ी एवं एक आई फोन 15 मोबाईल जुमला रकम 185000 रूपये को लूट कर भाग गये कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।

इसी प्रकार प्रार्थी नारद कुमार कश्यप निवासी किरारी थाना अकलतरा का मोटर सायकल एच एफ डिलक्स तथा एक मोबाईल जुमला कीमती 60,000/- रूपये को लूटकर भाग गये कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 32/2025 धारा 309(4), 3(5), 310(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा के निर्देशन एवम श्री उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर के मार्गदर्शन तथा श्री प्रदीप कुमार सोरी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जांजगीर तथा उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में लूट की आरोपियों की पता साजी हेतू साईबर सेल जांजगीर एवं थाना अकलतरा से टीम गठित किया गया था। जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों एवं लूटे गये मशरूका की लगातार पतासाजी की जा रही थी ।

हाईवे रोड में लगें एवं आस पास लगे ग्रामों में सीसीटीवी फुटेज व तकनिकी जानकारी के आधार पर आरोपी 01.अमन कुमार साहू निवासी बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर हाल मुकाम अमोरा रोडर कालोनी थाना मुलमुला 02. सूरज कुमार घृतलहरे निवासी फोकटपारा ग्राम अमोरा थाना मुलमुला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया अपने कथन में बताया कि दिनांक घटना को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से 01. एक्टीवा गाड़ी एवं एक आई फोन 15 मोबाईल जुमला रकम 185000/- रूपये एवं 02. एक नग एच एफ डीलक्स क्रमांक CG-11 AT-8518 तथा एक नग वीवों 19 कंपनी का टच स्क्रीन वाला मोबाईल जुमला किमती 60,000/- रूपये एवं आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये दो नग मोटर सायकल बरामद कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27.01.2025 को न्यायिक रिमाण्डर पर भेजा गया है, प्रकरण के अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार है जिसकी पतासाजी लगातार जारी है ।

आरोपी : 01. अमन कुमार साहू उम्र 20 वर्ष निवासी बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर हाल मुकाम अमोरा रोडर कालोनी थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा।

02. सूरज कुमार घृतलहरे उम्र 20 वर्ष निवासी फोकटपारा ग्राम अमोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा

 

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!