मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में अगले चार-पांच दिनों के बाद बारिश की संभावना IMD मौसम विभाग का अनुमान…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

देश के अधिकतर हिस्सों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है तो वहीं कई जगहों पर ठंड धीरे-धीरे वापसी कर रहा है। ऐसे में मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि देशभर में मौसम में जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही बेमौसम बरसात (Rain) की भी संभावना जताई गई है। तो चलिए जानते हैं कि किन राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है।
ये राज्य होंगे बारिश से प्रभावित
प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में बेमौसम बारिश देखने को मिल सकती है। इन सभी राज्यों में 16 से 20 फरवरी के बीच बारिश या फिर बौछारें गिरने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ फिर से हुआ सक्रिय
वहीं बर्फबारी की बात करें तो उत्तरी हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके चलते जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। बर्फबारी के बाद इन राज्यों में ठंड भी बढ़ सकती है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये