कोरोना अपडेटदेश/राष्ट्रीयविश्व/विदेश
भारतीय मूल की किशोरी ने की कोरोना उपचार की खोज, जीते 25 हजार डॉलर
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
मूल की अमेरिकी अनिका चेबरोलू को अमेरिका के टॉप यंग साइंटिस्ट की लिस्ट में शामिल किया गया है। एक अनोखी खोज के लिए उन्होंने 25,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम जीता है। यह खोज कोविड-19 का एक संभावित उपचार प्रदान कर सकती है। अनिका(14) को यह राशि ‘3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज’ में टॉप-10 में आने के लिए मिली है। यह अमेरिका की एक प्रमुख माध्यमिक विद्यालय विज्ञान प्रतियोगिता है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये