बारिश अलर्ट : छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा सहित इन राज्यों में अगले 24 से 36 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट….

एक तरफ जहां देश में गर्मी से लोग बेहाल है वहीं कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किआ है। आइएमडी की मानें तो अगले 4 से 5 दिन मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी। मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहा है। यह पश्चिमी विक्षोभ 14 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा।
दक्षिण में बारिश का अलर्ट
इसके साथ ही दक्षिण में स्थित तमिलनाडु, केरल, माहे और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में 14 और 15 अप्रैल को धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है।
दिल्लीवासियों को 16 अप्रैल से गर्मी से मिल सकती है राहत
वहीं दिल्लीवासियों को 16 अप्रैल के बाद गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह में 16 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाके में हल्की बारिश भी हो सकती है। 12 से 16 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण आकाश में बादल छाए रह सकते हैं।
बिहार में 14 अप्रैल को बारिश की संभावना
बात अगर बिहार की करें तो यहां पर लोग गर्मी से परेशान है। राजधानी पटना में 14 तारीख को बारिश की संभावना जा रही है। बता दें कि यहां पर गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से कुछ राहत मिल पाएगी।
जालंधर में गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत (Jalandhar Weather forecast)
जालंधर में रविवार को तेज धूप खिली रही, जिससे तापमान में निश्चित रूप से इजाफा हुआ। सोमवार यानी आज से लेकर अगला सप्ताह गरम ही रहेगा। ऐसे संकेत मौसम विभाग द्वारा दिए गए हैं ।