छत्तीसगढ़देश/राष्ट्रीय
BREAKING दिल्ली में IED ब्लास्ट, पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर….

दिल्ली में इजरायली एंबेसी के बाहर IED ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है. ये औरंगजेब रोड पर इजरायली दूतावास के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक राजधानी में स्थित इजरायली दूतावास के पास ये धमाका हुआ है. धमाके में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि मौके पर स्थित 4-5 गाड़ियां क्षतिग्रस हुई हैं.