सुपरसोनिक मिसाइल SMART का सफल परीक्षण, वॉर शिप में स्टैंड ऑफ क्षमता को बढ़ाने में मिलेगी मदद..

ANI रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) ने आज सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के तटीय इलाके में इसका परीक्षण किया गया। इसे स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया है। स्मार्ट मिसाइल में ऐंटी सबमरीन टॉरपीडो सिस्टम लगा हुआ है जिसे लड़ाकू जहाजों पर तैयार किया जाएगा। SMART सुपरसोनिक मिसाइल के जरिए वॉरशिप में स्टैंड ऑफ क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। परीक्षण के दौरान इसकी रेंज, एल्टीट्यूड, नोज कोन का सेपरेशन, टॉरपीडो को छोड़ने की क्षमता ने सही तरीके से किया। रक्षा मंत्रालय ने इसे सफल परीक्षण करार देते हुए बधाई दी। रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘टॉरपीडो (एसएमएआरटी) के सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज को ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप से सोमवार सुबह 11:45 बजे सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह प्रक्षेपण पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता स्थापित करने में महत्वपूर्ण है.