कोरोना के राष्ट्रीय औसत में गिरावट, लेकिन छत्तीसगढ़ समेत इन पांच राज्यों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण..
देश में जहां कोरोना वायरस के मामलों में पिछले तीन हफ्तों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, इसके उलट देश के पांच राज्यों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सरकार द्वारा जारी किए गए डाटा में इसकी जानकारी मिली है।
विज्ञापन
केरल, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा और मध्यप्रदेश में 13 सितंबर और 4 अक्तूबर के बीच कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है, जबकि वायरस के राष्ट्रीय औसत में गिरावट हुई है। इस अवधि में भारत में कोरोना मामलों में 37 फीसदी की वृद्धि हुई। इससे पहले यह आंकड़ा 56 फीसदी था।
केंद्र और राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, केरल में कोविड-19 संक्रमण मामलों में 112 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 93 फीसदी वृद्धि, उत्तराखंड में 61 फीसदी और ओडिशा और मध्यप्रदेश दोनों में 54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। वास्तव में, आंकड़ों से पता चलता है कि केरल में देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक है। केरल में 10 लाख की जनसंख्या पर 2,421 कोरोना मामले हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 2681 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 126005 हो गई है वहीं अब तक कुल 97067 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में 27857
मरीजों को इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 1081 लोगों की मौत हुई है ।