बिलासपुर (छत्तीसगढ़): दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम की भीड़ का फायदा उठाकर आम नागरिकों के साथ मारपीट और जबरन वसूली की घटना सामने आई है। शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर इनकार करने पर एक आदतन अपराधी ने युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। बिलासपुर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
📌 विसर्जन झांकी देखने जा रहे युवक से हुई वारदात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 4 अक्टूबर 2025 की देर रात की है। प्रार्थी अनिल पटेल (27 वर्ष) मस्तूरी थाना क्षेत्र का निवासी है और वह दुर्गा विसर्जन की झाँकी देखने के लिए शनिचरी बाजार से गोल बाजार की ओर जा रहा था।
अगले दिन सुबह लगभग 06:00 बजे, जब अनिल पटेल मल्टीलेवल पार्किंग के पास पहुँचा, तो आरोपी राहुल गिरी गोस्वामी उर्फ छेदा ने उसे रोक लिया।
✔️ पैसे नहीं देने पर अश्लील गाली और मारपीट
आरोपी राहुल गोस्वामी ने अनिल पटेल से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। जब प्रार्थी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने अपना आपा खो दिया और:
- अनिल पटेल को अश्लील और गंदी-गंदी गालियाँ दीं।
- हाथ-मुक्कों से उसके साथ मारपीट की।
- अंत में, जान से मारने की धमकी देकर मौके पर दहशत फैला दी।
🚓 पुलिस ने आदतन अपराधी को दबोचा
घटना के बाद, प्रार्थी की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपी राहुल गिरी गोस्वामी के खिलाफ अपराध क्रमांक 542/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने टिकरापारा चौक क्षेत्र में घेराबंदी कर आदतन अपराधी राहुल गिरी गोस्वामी उर्फ छेदा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि दुर्गा विसर्जन जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान गुंडागर्दी और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी:
- राहुल गिरी गोस्वामी उर्फ छेदा (उम्र 24 वर्ष)
- निवासी: शिव टॉकीज चौक, टिकरापारा, बिलासपुर




















