दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा : दिनांक 06.10.2024 व 07.10.2024 के मध्य रात्रि में सब्सिडरी कैन्टीन 9वी बटा0 कारली थाना गीदम जिला दन्तेवाडा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 7,88,000/रू0 चोरी की सूचना कैन्टीन प्रभारी गजाधर सविता के द्वारा दिनांक 08.10.2024 को थाना गीदम में दी गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक 104/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस दिनांक 08.10.2024 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
थाना गीदम टीम द्वारा आरोपी की पतासजी हेतु मुखबिर लगाये गये थे एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी टीम के द्वारा देखे जा रहे थे। सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिसकी पहचान करवाने पर महेन्द्र दीवान निवसी चितालंका का होना पता चला एवं मुखबिर से भी महेन्द्र दीवान पिता फूलदास दीवान द्वारा चोरी करना पता चला। थाना गीदम टीम को आरोपी का ग्राम रायकोट मुर्गा बाजार में होना पता चलने पर तत्काल थाना कोडेनार को सूचना देकर रायकोट रवाना हुये जहॉ आरोपी महेन्द्र दीवान पिता फूलदास दीवान को थाना गीदम टीम, थाना कोडेनार टीम एवं हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा घेराबंदी करने पर आरोपी मुर्गा बाजार से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे टीम द्वारा दौडाकर पकडा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी द्वारा चोरी किये गये 7,88,000/रू0 में से 6,15,000/रू0 को घर में छुपाकर रखना बताया। बाकी रकम को मुर्गा बाजार में मुर्गा लडाई में हारना एवं कुछ पैसे को घर सामान में खर्च करना बताया। आरोपी से 6,15,000/रू. बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी पूर्व में भी थाना गीदम एवं थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव से चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। आरोपी को दिनांक 09/10/24को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
नाम आरोपीः – महेन्द्र दीवान पिता फूलदास दीवान उम्र 25 वर्ष साकिन चितालंका कलार पारा हाल पता आंवराभाठा थाना दन्तेवाड़ा छ0ग0।
बरामद रकमः – 6,15,000/रू0 (छः लाख पन्द्रह हजार रूपये)