छत्तीसगढ़

जुआ खेलने वालों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही, 6 जुआरियों को पकड़ कर नगदी रकम एवं 3 नग मोटर किया गया जप्त….

कोरबा : मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ था कि सुखरीखुर्द गाँव में नदी किनारे कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर सुखरीखुर्द गाँव में जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई, पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा 8 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है। जुआ फड़ से नगदी रक़म 22700.00 एवं 3 मोटर सायकल जुमला क़ीमती 200000.00 (दो लाख रू) को बरामद कर जप्त किया गया है। अन्य जुआरी जो पुलिस टीम को देखकर भागे है, उनका पता तलाश किया जा रहा है। उरगा पुलिस की असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

नाम आरोपी

01. शिव गोस्वामी पिता रामकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी सुकरी खुर्द थाना उरगा

02. दिल चंद केवट पिता संतोष उम्र 23 वर्ष निवासी उमरेली थाना उरगा

03. प्रतीक कुमार खारकी पिता संतराम उम्र 24 वर्ष निवासी सिवनी थाना चंपा जिला जांजगीर चांपा

04. अशोक कुमार जयसवाल पिता कृष्णा उम्र 40 वर्ष निवासी सैलरी थाना नगरदा जिला शक्ति

05. चंद्रप्रकाश देवांगन पिता फेकू राम उम्र 44 वर्ष निवासी उमरेली थाना उरगा

06. नंदकुमार राठौर पिता महेश्वर राठौर उम्र 32 वर्ष साकिन झरना थाना नगरदा जिला सक्ति

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!