छत्तीसगढ़

बिलासपुर : हत्या के आरोपी गिरफ्तार.. पुरानी रंजिश व मनमुटाव बना हत्या का कारण..

बिलासपुर : प्रार्थिया दिनाॅक 21.01.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग 05-06 साल पूर्व प्रार्थीया के पिता मंगलू राम कुर्रे व इनके घर के सामने रहने वाला जमुना प्रसाद अनंत के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था विवाद होने के कारण दोनों परिवार के बीच बातचीत बंद है। बीच बीच में मामूली बातो को लेकर आरोपी जमुना प्रसाद अनंत व उसके परिवार के सदस्य प्रार्थीया के परिवार के सदस्यो से हमेशा वाद विवाद करते है।

घटना दिनांक 21.01.2023 को शाम 05.30 बजे आरोपी जमुना प्रसाद अनंत पुरानी रंजिश पर से प्रार्थीया व उसके परिवार के सदस्यों को गाली गलौज कर रहा था। प्रार्थीया, उसकी मां और बड़ी बहन कुछ सुचित्रा कुर्रे घर से बाहर निकलकर आरोपी जमुना प्रसाद अनंत को गाली गलौज करने से मना किये। इसी बात को लेकर आरोपी जमुना प्रसाद अनंत अपने घर के अंदर गया और टंगिया लेकर बाहर आया और प्रार्थीया की मां शैलबाई कुर्रे के सिर, गर्दन व सीने में प्राणघातक वार कर दिया।

प्रार्थीया व उसकी बड़ी बहन सुचित्रा कुरे बीचबचाव करने गये तो आरोपी जमुना प्रसाद अनंत इन्हें भी जान से मारने की नीयत से टंगिया लेकर दौड़ा और बडी बहन कु० सुचित्रा कुर्रे के सिर, गर्दन के पिछले हिस्से एवं पीठ में प्राणघातक वार कर चोट पहुंचाया है। आरोपी जमुना प्रसाद अनंत प्रार्थीया को भी टंगिया लेकर मारने दौड़ाया, तब यह अपने पड़ोसी अनिता कुर्रे के घर भागकर चली गई। प्रार्थीया द्वारा घटना की सूचना अपने पिता को दी गई।

थोड़ी देर बाद प्रार्थीया के पिता के आने के बाद यह जाकर देखी तो इसकी मां और बड़ी बहन घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़े थे। तब प्रार्थीया के पिता इसकी मां शैल बाई व बड़ी बहन कु० सुमित्रा कुर्रे को भाई अमन के साथ सिम्स अस्पताल लेकर गये। जहां डाक्टर साहब द्वारा प्रार्थीया की मां को मृत होना बताये व बड़ी बहन कु० सुचित्रा कुर्रे गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज हेतु सिम्स अस्पताल में भर्ती किये। आरोपी जमुना प्रसाद अनंत द्वारा पूर्व रंजिश के कारण टंगिया से वार कर मृतिका शैलबाई कुर्रे की हत्या की गई है, तथा कु० सुचित्रा को भी जान से मारने की नीयत से टंगिया से मारकर गंभीर चोट पहुंचाया गया है। प्रार्थीया की रिर्पोट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया जिस पर श्रीमान उ.म.नि. एवं व. पु. अ. पारूल माथुर के निर्देषन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन के मार्गदर्षन एवं थाना प्रभारी सकरी उ.नि. सागर पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल घटना स्थल रवाना होकर आरोपी जमुना प्रसाद अनंत को पकड़कर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, जिस पर अपराघ घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त टंगिया को लाकर पेष करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!