छत्तीसगढ़
रायपुर से चोरी वाहन रैंगलर रूबिकान को तोरवा पेट्रोलिंग और गस्त पार्टी ने विधि से संघर्षरत बालक के साथ पकड़ा….
बिलासपुर : दिनांक 27.02.2024 को अनुपम नगर से प्रार्थी अभिषेक अग्रवाल निवासी अनुपम नगर हाल मुकाम मुंगेली नाका के रैंगलर रुबिकान जीप क्रमांक CG 10 AQ 0011 को रात्रि लगभग 9.45 बजे चोरी कर ले जाने की सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक को मिलने पर तत्काल थाना क्षेत्र अंतर्गत नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चेकिंग करने का निर्देश दिए जाने पर तोरवा पुलिस के पेट्रोलिग एव रात्रि गस्त अधिकारी द्वारा तत्परता से वाहन चेकिंग के दौरान पावर हाउस चौक के पास से ब्लैक कलर की रैंगलर रूबिकान CG 10 AQ 0011 को विधि से संघर्ष बालक के साथ पकड़ा गया जिसे खम्हारडीह थाना रायपुर को सूचित किया गया जिसके आने पर उक्त वाहन एवं विधि से संघर्ष बालक को सुपुर्द किया गया है