छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर बरसे कोड़े, जानें इसके पीछे की वजह..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी, कुम्हारी पहुंचे। इस दौरान सीएम बघेल ने यहां पहुंचकर सबकी मंगलकामना के लिए सांटा (कोड़ा) का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई। मुख्यमंत्री हर साल यहां पर गोवर्धन पूजा के लिए आते हैं और इस परंपरा को निभाते हैं
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल रविवार को दुर्ग जिले के जजंगिरी पहुंचे थे। पूजा अर्चना करने के बाद सीएम भूपेश बघेल सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा को निभाई है। सांटा परंपरा के दौरान एक व्यक्ति ने सीएम के हाथ पर कोड़े बरसाए हैं। सीएम हाथ आगे कर कोड़े खाते रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह परंपरा गांव में वर्षों पुरानी है। इसके पीछे की मान्यता है कि इससे प्रदेश के लोगों का भला होता है। इसका मतलब होते है कि प्रदेश किसी भी विपदा को झेल कर आगे बढ़ जाएगी।
सीएम बघेल ने कहा, ‘इस बार दिवाली कोरोना संकट के बीच आई है। इसलिए मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे हमेशा मास्क पहनें, साबुन से हाथ धोएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुम्हारी में गौरा गौरी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये