छत्तीसगढ़

दुर्ग : नशे के 03 सौदागर चढ़े सुपेला पुलिस के हत्थे, 7200 नग नशीली दवाईयां एवं स्कुटी जप्त..

दुर्ग : दिनांक 20.02.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि कुछ लोग सुपेला चैक लक्ष्मी मेडिकल के सामने जी.ई. रोड में नशीली दवाई बिक्री करने आने वाले है।

इस बात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पृथक से टीम गठित कर मौके पर रवाना हुआ। संदेहियों के आने वाले स्थान के आस-पास सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात कर निगाह रखा जा रहा था, इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर संदेहियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेहियो के कब्जे से (SPASTRANCAN PLUS) (DIYCLOMINE HYDROCHLORIDE TRANADOL HYDROCHLORIDE ACETAMINOPHEN CAPSUL) 50 पैकेट कुल 7200 नग एवं एक स्कुटी DUO CG 07 BP 3266 को जप्त करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य और भी खुलासे होने की संभावना है।

जप्ती:- (SPASTRANCAN PLUS) (DIYCLOMINE HYDROCHLORIDE TRANADOL HYDROCHLORIDE ACETAMINOPHEN CAPSUL) 50 पैकेट कुल 7200 नग एवं एक स्कुटी DUO CG 07 BP 3266 कुल कीमती 1,10,000 रूपये

गिरफ्तार आरोपी:- 01. राज कुमार डाकुवा पिता रविन्द्र डाकुवा उम्र 29 साल निवासी शारदा पारा किसन को थाना छावनी, 02. सुहैल आलम पिता शबीर आलम उम्र 21 साल निवासी केम्प 2 थाना छावनी 03. दुर्गेश यादव पिता हिरालाल यादव उम्र 23 साल निवासी शारदा पारा थाना छावनी

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!