WhatsApp पर फर्जी आई.डी. व डीपी बना कर कम्पनी की प्रतिष्ठा नुकसान व धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार….
रायपुर : प्रार्थी हिमांशु श्रीवास्तव पिता हरवंश श्रीवास्तव उम्र 39 वर्ष निवासी पार्थिव प्रोविज़न काॅलोनी सरोना, थाना डीडी नगर रायपुर ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह एसीबी इंडिया प्रा. लिमि. कम्पनी में कार्य करता है मोबाईल नम्बर 99555-18973 के धारक द्वारा इसके कम्पनी के डाॅयरेक्टर रूद्र सेन सिंधु का डीपी व फर्जी आई.डी. बना कर कम्पनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाकर धोखाधड़ी किया गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर मोबाईल धारक के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
विवेचना दौरान सायबर सेल से तथ्यात्मक जानकारी लिया जाकर आरोपी का पहचान होने पर आरोपी पतासाजी हेतु टीम तैयार कर झारखण्ड भेजा गया था जो विवेचना दौरान आरोपी अनंत कुमार सिंह पिता रविन्द्र कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन प्रजापति पेट्रोल पम्प के पास, आल हेवेल्स अपार्टमेन्ट चिराचास, थाना चिरा चास, जिला बोकारो, झारखण्ड के कब्जे से इस्तेमाल किये गये मोबाईल फोन रियल-मी कम्पनी का एवं सिम नम्बर **** जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत् सूचना देकर दिनांक 22.04.2024 को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :-01-अनंत कुमार सिंह पिता रविन्द्र कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन प्रजापति पेट्रोल पम्प के पास, आल हेवेल्स अपार्टमेन्ट चिराचास, थाना चिरा चास, जिला बोकारो, झारखण्ड।